Gyan Feed We share Blogging Tech Adsense make money idea

जब भगवान अक्ल बाँट रहे थे तब पता नहीं ये लोग कहाँ थे, देखिये 10 मजेदार नमूने





आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नमूनों की तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्होंने अपनी उल्टी-सीधी हरकतों से साबित कर दिया है कि इनसे बड़ा नमूना इस दुनिया में और कोई नहीं है।
ऐसी तस्वीर कौन खींचता है भाई यह तो नया तरीका निकाला है इन्होंने तस्वीरें क्लिक करने का, जो चीज आगे होनी चाहिए उसे पीछे कर दिया कमाल है।
जब भगवान अक्ल बाँट रहे थे तब पता नहीं ये लोग कहाँ थे, देखिये 10 मजेदार नमूने

पत्नी के सताए हुए पति की हालत कैसी होती है आज आपको इस तस्वीर को देखकर पता चल जाएगा।

तस्वीरें खींचने के शौकीन तो बड़े देखे थे पर इनके जैसे अब तक नहीं देखे।

टिकट के पैसे ही वसूल करके ही मानेंगे।

इससे अच्छा तो पीछे साइकिल के एक सीट और लगवा लेते।
कार चलाते चलाते अगर भूख लग जाए तो आप भी ऐसा जुगाड़ कर सकते हैं।

ऐसे बैठकर कौन पढ़ाई करता है भाई।

समझ में नहीं आ रहा यह ड्रेस आखिर किसके लिए बनाई गई है।



पेट्रोल से भरे हुए टैंकर में आग लग चुकी है और यह महाशय वही घूम रहे हैं।

जब मछली कुछ ज्यादा ही बड़ी पकड़ ली जाती है तो उसे कुछ इस तरह से ले जाया जाता है।
0 Comments